Sweet Little Love Story

सुबह-सुबह 5:30 पर बजता था alarm, उठते ही face wash करता, बिना नहाए प्रेस की हुई t-shirt cupboard से निकालकर पहनता और भागकर बालकनी में जाकर बैठ जाता था।
फिर वो आती थी बालकनी में आंखे मीचते, अंगड़ाई लेते।
बिखरे हुए बाल, चेहरे पर मासूमियत, नाक पर गुस्सा और होठों पर मुस्कान लिए; और जब सूरज की पहली किरण उसके चेहरे पर पड़ती तो मानो ऐसा लगता जैसे अमावस की रात में चांद खिल उठा हो और ये सब वो बैठ कर देखता रहता।
11 साल बीत गए, आज भी उसी समय पर alarm बजता है और वो भी उसी समय बालकनी में आती है, बस अब अंतर इतना है कि दोनों एक ही बालकनी में अंगड़ाई लेते हैं। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

I Know The Pain

The Photograph

Zindagi aa baith, ek baat bta....