Fresher's Party
उन्होंने चाय की एक चुस्की ली, उसके स्वाद का आनन्द उनके चेहरे पर झलक रहा था; फिर उन्होंने ने कहानी आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमारी पहली मुलाकात कैंटीन पर हुई थी, हम सभी वहा चाय पीने गए थे; वहा मैंने उन्हें पहली बार देखा था।
उन्हें देख कर ऐसा लगा था मानो जैसे कोई पुरानी हवेली; देखने में तो काफी शानदार पर तहखाने में जैसे कई राज़ छुपाए हों।
दिन बीतते गए और फिर हमारे रास्ते टकरा ही गए, हमें freshers party पर dance करने के लिए चुना गया, करना तो था couple dance: पर उन्हें झिझक थी, शायद थोड़ा डर भी; और हो भी क्यों ना, बातें तो अभी निगाहों से ही होती थी ना।
फिर उन्होंने कहा कि हम भांगड़ा करते है ना! बस Mr.&Miss Freshers बन गए हम।
आंखे नम थी, होठ कांप रहे थे;
हाथ में कलम थी और table पर divorce के दस्तावेज, और वो अचानक से उठ खड़े हुए; भाग कर दरवाज़े पर गए और फिर साथ ही दोनों दरवाज़े खुले, निगाहें मिली और निगाहों ने ही सारी गलतियों की माफी मांगी ली।
Comments
Post a Comment